CG Crime:‘न्यूड पार्टी’ पोस्टर पर हंगामा,दो युवक गिरफ्तार…NV News

Share this

रायपुर/(CG Crime): छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इंस्टाग्राम पर कथित ‘न्यूड पार्टी’ का पोस्टर वायरल होने के बाद शहर में बवाल मच गया। पोस्टर सामने आते ही पुलिस हरकत में आ गई और शनिवार को दो युवकों, अजय महापात्रा और संतोष कुमार, को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि ये युवक असल में पूल पार्टी आयोजित करने की योजना बना रहे थे, लेकिन सोशल मीडिया पर जो पोस्टर प्रसारित हुआ, उसमें इसे ‘न्यूड पार्टी’ बताया गया।

दरअसल,पोस्टर में 21 सितंबर को रायपुर में पार्टी आयोजित होने का दावा किया गया था। इसे ‘Sinful Writer-1’ नामक इंस्टाग्राम आईडी से जारी किया गया था। इस अकाउंट पर लगभग 483 फॉलोअर्स और 20 पोस्ट थे। पुलिस की जांच शुरू होते ही यह अकाउंट अचानक ब्लॉक कर दिया गया। पोस्टर के मुताबिक पार्टी में सिर्फ कपल एंट्री की अनुमति थी, जिससे युवाओं को आकर्षित करने की कोशिश की गई।

पुलिस अब इस मामले के तकनीकी पहलुओं की गहन जांच कर रही है। जिन युवकों को हिरासत में लिया गया, उन्होंने खुद को केवल पूल पार्टी का आयोजक बताया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि विवादित ‘न्यूड पार्टी’ पोस्टर किसने और क्यों बनाया।

रायपुर में यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को लुभाने के लिए प्री वेडिंग पार्टी, स्ट्रेंजर पार्टी, हाउस पूल पार्टी और कपल पार्टी जैसे नामों का इस्तेमाल कर पोस्टर वायरल किए गए हैं। इन आयोजनों में तारीख और समय का जिक्र किया जाता है, और बाद में वहां के वीडियो भी सोशल मीडिया पर फैलाए जाते हैं।

इस मामले ने शहर में सोशल मीडिया के दुरुपयोग को लेकर चिंता बढ़ा दी है। पुलिस का कहना है कि ऐसे आयोजनों के नाम पर युवाओं को बहकाने और पैसे वसूलने के कई मामले सामने आ चुके हैं। फिलहाल अजय और संतोष से पूछताछ जारी है, जबकि पुलिस उस व्यक्ति की तलाश में है जिसने यह विवादित पोस्टर वायरल किया।

रायपुर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध पोस्टर या ऑनलाइन इवेंट की जानकारी तुरंत साझा करें और ऐसे आयोजनों में शामिल न हों, क्योंकि यह न सिर्फ गैरकानूनी है बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी खतरनाक हो सकता है।

Share this