Murder Case: हत्या की गुत्थी सुलझी, फरार आरोपी गिरफ्तार…NV News

Share this
कबीरधाम/(Murder Case): जिले की सिंघनपुरी जंगल पुलिस ने हत्या के एक फरार आरोपी को मलैदा जंगल से पकड़कर जेल भेज दिया। गांव छोड़ने को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या कर आरोपी फरार हो गया था।
थाना प्रभारी अरविंद साहू ने बताया कि 8 सितंबर की शाम करीब 6:30 बजे ग्राम बैगापारा भेंड्रानवागांव में रामचरण बैगा (47) और शत्रुहन बैगा (42) के बीच विवाद हुआ। रामचरण ने शत्रुहन को गांव से बाहर जाने की धमकी दी। बात बढ़ने पर उसने गुस्से में आकर शत्रुहन पर हाथ और मुक्कों से हमला कर दिया। हमले से शत्रुहन की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भेजा। थाना सिंघनपुरी जंगल में मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई। जांच में यह साफ हो गया कि रामचरण ने जानबूझकर हमला कर शत्रुहन की हत्या की है। इसके आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया गया।
हत्या के बाद रामचरण गांव से फरार हो गया। पुलिस ने उसकी तलाश के लिए विशेष टीम बनाई और साइबर सेल कबीरधाम की तकनीकी मदद ली। पता चला कि आरोपी खैरागढ़-छुईखदान-गंडई (केसीजी) जिले के घने मलैदा जंगल में छिपा हुआ है। इसके बाद पुलिस टीम ने जंगल में घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद रामचरण को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। टीआई अरविंद साहू ने बताया कि आरोपी को पकड़ने में पुलिस टीम की तेजी और साइबर सेल की तकनीकी मदद महत्वपूर्ण रही।
पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों में आपसी विवाद और पुरानी रंजिशें कई बार गंभीर अपराध का कारण बनती हैं। इस मामले में भी गांव छोड़ने को लेकर शुरू हुआ विवाद हत्या तक पहुंच गया। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।