Suicide Case:जहर खाने से महिला की मौत, पुलिस जांच में जुटी…NV News

Share this

धमतरी/(Suicide Case): जिले के चारामा थाना क्षेत्र के ग्राम माहुद में रहने वाली 35 वर्षीय महिला अनुसुइया कोसरिया ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने तत्काल उसे धमतरी के मसीही अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई।

जानकारी अनुसार,यह घटना 5 सितंबर की है। बताया जा रहा है कि अनुसुइया ने अपने घर में अज्ञात कारणों से जहर खा लिया था। घटना के समय घर में मौजूद परिजनों ने उसे बेसुध हालत में देखा और तुरंत अस्पताल ले गए। वहां उसकी हालत गंभीर बनी रही। डॉक्टरों की लगातार कोशिशों के बावजूद शुक्रवार दोपहर उसने अंतिम सांस ली।

घटना की सूचना मिलते ही धमतरी जिला अस्पताल पुलिस चौकी ने मामला दर्ज कर लिया। शुक्रवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि अब तक महिला द्वारा जहर खाने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

इस दुखद घटना के बाद अनुसुइया के घर में मातम का माहौल है। परिवार के सदस्य गहरे सदमे में हैं, जबकि ग्रामीणों की भीड़ उनके घर पर संवेदना व्यक्त करने पहुंच रही है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share this