CG Road Accident:बोलेरो-कार भिड़ी,जिंदा जलने से 2 की मौत…NV News 

Share this

बस्तर /(CG Road Accident): जिले के कोड़ेनार थाना क्षेत्र के ग्राम किलेपाल में गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात लगभग 1 बजे दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार बोलेरो और कार की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों वाहनों में तुरंत आग लग गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों में से दो की जिंदा जलकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांचवें युवक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल बस्तर रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा इतना तेज था कि आसपास के लोग मौके पर पहुंचते-पहुंचते कार पूरी तरह जल चुकी थी। बोलेरो में सवार युवक किसी तरह शीशा तोड़कर बाहर निकलने में सफल रहे, जिससे उनकी जान बच गई। वहीं, कार में फंसे दो युवक बाहर नहीं निकल पाए और आग की लपटों में घिर गए। स्थानीय ग्रामीणों ने पानी और मिट्टी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

सूचना मिलते ही कोड़ेनार पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। शवों को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि कार में कुल तीन लोग सवार थे, जिनमें से दो की घटनास्थल पर मौत हो गई। बोलेरो में दो युवक घायल हुए हैं। हादसे की प्राथमिक वजह तेज रफ्तार और सड़क पर अंधेरा माना जा रहा है।

किलेपाल क्षेत्र में यह दुर्घटना लगातार बढ़ते सड़क हादसों की सूची में एक और नाम जुड़ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर स्ट्रीट लाइट और उचित संकेतक न होने से रात में वाहन चालकों को अक्सर परेशानी होती है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा व्यवस्था सुधारने की मांग की है।

पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में बोलेरो बारसूर की तरफ से आ रही थी, जबकि कार जगदलपुर की ओर जा रही थी। तेज रफ्तार के कारण दोनों वाहन एक-दूसरे को नहीं देख पाए और आमने-सामने टकरा गए।

इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और जल्द ही उनकी पहचान सार्वजनिक की जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि रात में वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और तेज रफ्तार से बचें।

Share this