“Woman harassment case”:महिला को ‘टोनही’ कहकर किया अपमान, एसपी से की शिकायत…NV News

Share this
कवर्धा/कबीरधाम (Woman harassment case):जिले के तिलाईभाट गांव में अंधविश्वास और आपसी विवाद का मामला सामने आया है। गांव के ही कुछ लोगों ने एक महिला को ‘टोनही’ कहकर अपमानित किया, जिससे महिला और उसके परिवार को मानसिक रूप से गहरा आघात पहुंचा है। पीड़िता के पति ने इस घटना की शिकायत पुलिस अधीक्षक (SP) से की है और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी अनुसार,आवेदक सतानंद यादव, पिता नथूवा यादव, तिलाईभाट निवासी हैं। सतानंद ने अपने लिखित आवेदन में बताया कि 10 अगस्त 2025 की रात करीब 9 बजे वह अपनी पत्नी शतरूपा के साथ घर लौट रहे थे। जैसे ही वे दयाराम साहू के घर के पास पहुंचे, तभी गांव के कुछ लोग वहां पहले से मौजूद थे। इनमें बड़कू, दयाराम साहू, भवन साहू और अश्वनी साहू शामिल थे। इन लोगों ने अचानक उनकी पत्नी शतरूपा पर जादू-टोना करने का आरोप लगाते हुए उसे ‘टोनही’ कहकर गालियां दीं।
सतानंद ने बताया कि इस दौरान आरोपियों ने न केवल उनकी पत्नी का अपमान किया बल्कि उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। वह किसी तरह अपनी पत्नी को लेकर वहां से निकले और घटना की जानकारी ग्राम पंचायत के कुछ लोगों को दी। लेकिन पंचायत स्तर पर समाधान न होने पर उन्होंने सीधे पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई।
पीड़ित परिवार का कहना है कि गांव में अंधविश्वास और पुराने विवादों के कारण कुछ लोग उन्हें परेशान कर रहे हैं। शतरूपा का कहना है कि बिना किसी कारण के उसे ‘टोनही’ कहकर बदनाम किया जा रहा है, जिससे उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है और परिवार भय के साए में जी रहा है।
सतानंद ने अपने आवेदन में आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यदि समय पर न्याय नहीं मिला, तो स्थिति और बिगड़ सकती है। उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया कि आरोपियों पर अंधविश्वास निवारण अधिनियम और मारपीट, गाली-गलौज समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाए।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत प्राप्त हो गई है और मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गांव में इस घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह के अंधविश्वासी कृत्य न केवल कानूनन अपराध हैं बल्कि समाज में भय और वैमनस्य भी फैलाते हैं। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।