CG Crime: हादसे का फायदा उठाकर कंटेनर से लाखों का इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी…NV News 

Share this

कवर्धा/(CG Crime): कबीरधाम जिले के बोड़ला ब्लॉक में नेशनल हाईवे 30 पर बुधवार रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जीवमार नाला के पास तेज रफ्तार में जा रहा एक कंटेनर वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया। गाड़ी सीधी नाले की ओर बढ़ी लेकिन चालक ने किसी तरह उसे रोक लिया, जिससे कंटेनर नदी में गिरने से बच गया। हालांकि, हादसे के तुरंत बाद चालक मौके से फरार हो गया।

मौके पर गाड़ी खड़ी होने और इलाका सुनसान होने का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने कंटेनर का पिछला गेट तोड़कर उसमें भरे लाखों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक सामान को पार कर दिया। वारदात के बाद चोर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि कंटेनर में टीवी, मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य कीमती इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लोड थे, जिन्हें किसी बड़े शहर में सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा था।

स्थानीय ग्रामीणों ने जब हाईवे पर खड़े कंटेनर को देखा, तो उन्हें शक हुआ और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच शुरू की। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दुर्घटना के समय कंटेनर चालक कहां गया और चोरों ने किस समय वारदात को अंजाम दिया।

बोड़ला थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी किए गए माल की कीमत का आकलन किया जा रहा है। प्राथमिक अनुमान के मुताबिक चोरी गए सामान की कीमत लाखों रुपए हो सकती है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और हाईवे पर लगे टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों की जांच कर रही है। वही पुलिस का मानना है कि यह वारदात पहले से रेकी कर रहे पेशेवर चोर गिरोह का काम हो सकता है।

फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कंटेनर चालक की तलाश तेज कर दी है। अधिकारी जल्द ही चोरी की इस बड़ी वारदात का खुलासा करेंगे।

Share this