Accident Case: कोसा नाले में बहने से दो दोस्तों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म…NV News 

Share this

दुर्ग/(Accident Case): जुनवानी स्थित कोसा नाले में मछली पकड़ने गए दो दोस्तों की मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। एसडीआरएफ (SDRF) की टीम ने लगातार दो दिन तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों के शव बरामद कर लिए हैं। गुरुवार सुबह 11 बजे एसडीआरएफ (SDRF) कमांडेंट नागेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम ने दूसरे युवक पवन खुटेल का शव नाले से खोज निकाला। इससे एक दिन पहले बुधवार को पहले युवक पिल्लू निषाद का शव बरामद किया गया था।

घटना मंगलवार शाम की है। जुनवानी इलाके के रहने वाले पवन खुटेल और पिल्लू निषाद मछली पकड़ने के लिए कोसा नाले के किनारे पहुंचे थे। इस दौरान अचानक पानी का तेज बहाव होने से दोनों गहरे नाले में बह गए। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज धारा के कारण सफल नहीं हो सके। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

बुधवार को कई घंटों की मशक्कत के बाद पिल्लू निषाद का शव नाले से बरामद किया गया। लेकिन पवन खुटेल का कोई सुराग नहीं मिला। गुरुवार सुबह ऑपरेशन दोबारा शुरू किया गया और करीब 11 बजे पवन का शव भी नाले के गहरे हिस्से से बरामद कर लिया गया।

कमांडेंट नागेंद्र सिंह ने बताया कि लगातार बारिश के कारण नाले में पानी का स्तर अचानक बढ़ गया था, जिससे हादसा हुआ। उन्होंने लोगों से अपील की कि बारिश के मौसम में नालों और तेज बहाव वाले क्षेत्रों के पास न जाएं।

शवों को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। दोनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है और गांव में शोक का माहौल है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

 

 

Share this