Murder Case: बदबू ने खोला राज,खाद के गड्ढे से चार लाशें बरामद…NV News 

Share this

रायगढ़/(Murder Case): जिले के खरसिया थाना क्षेत्र के ठुसेकेला गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या कर शवों को घर के पास ही खाद के गड्ढे में दफना दिया गया। यह वारदात चार दिन बाद उस समय उजागर हुई जब घर से तेज बदबू आने लगी।

जानकारी अनुसार यह,मामला राजीव नगर मोहल्ले का है, जहां बुधराम उरांव अपने परिवार के साथ रहते थे। परिवार में कुल पांच सदस्य थे। बुधराम, उनकी पत्नी सहोदरा, 12 वर्षीय बेटा अरविंद और 3 वर्षीय बेटी शिवांगी की हत्या कर दी गई, जबकि सबसे बड़ी बेटी शिवानी (15) उस समय गांव में नहीं थी और बाहर रहकर पढ़ाई कर रही थी, जिससे उसकी जान बच गई।

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो दिनों से घर बंद था और परिवार का कोई सदस्य नजर नहीं आ रहा था। जब घर से असहनीय बदबू आने लगी तो मोहल्ले वालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जब दरवाजा तोड़ा गया तो घर के अंदर खून के छींटे और संदेहास्पद निशान मिले। इससे हत्या की आशंका और मजबूत हो गई।

फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू की गई। तलाशी के दौरान घर से कुछ दूरी पर बने खाद के गड्ढे को खोदने पर चारों शव बरामद हुए। शवों की हालत खराब हो चुकी थी। पुलिस का मानना है कि हत्या के बाद अपराधियों ने सबूत छिपाने के लिए लाशों को गड्ढे में दफनाया।

घटना की जानकारी फैलते ही गांव में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए। पुलिस ने क्षेत्र को सील कर दिया है और मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।

फिलहाल हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। इस वारदात ने पूरे रायगढ़ जिले को हिला दिया है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।

Share this