Fake Gold Scam:नकली ब्रेसलेट के बदले असली चेन,मां-बेटा सलाखों के पीछे…NV News 

Share this

रायपुर/(Fake Gold Scam): रायपुर में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है। उत्तर प्रदेश से आए मां-बेटे की जोड़ी नकली सोने के गहनों के जरिए ज्वेलर्स को ठगकर लाखों रुपये का असली सोना हड़प रही थी। राजधानी रायपुर के सदर बाजार इलाके में हुई ठगी की वारदात के बाद पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सविता सिंह उर्फ सपना उर्फ सप्पो (43) और उसके बेटे इशांत उर्फ अनुज वर्मा (23), निवासी गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से एक असली सोने की चेन, एक सोने का ब्रेसलेट, 82,170 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त वेगनआर कार जब्त की है।

कैसे दिया ठगी को अंजाम:

यह घटना नौ सितंबर की शाम रायपुर के सदर बाजार स्थित धाडीवाल ज्वेलर्स की है। महिला सविता सिंह दुकान पर पहुंची और दुकानदार को एक सोने का ब्रेसलेट रिपेयर करने के लिए दिया। दुकानदार ने रिपेयर संभव न होने की जानकारी दी, जिस पर महिला ने बहाने से ब्रेसलेट के बदले में असली सोने की चेन लेने की बात कही।

महिला ने अपनी बातों से दुकानदार का विश्वास जीत लिया। बिना शक किए दुकानदार ने उसे 13 ग्राम 880 मिलीग्राम वजनी सोने की चेन, जिसकी कीमत 1.68 लाख रुपये थी, दे दी। चेन लेने के बाद महिला वहां से जल्दी निकल गई।

जब दुकानदार ने बाद में ब्रेसलेट की जांच करवाई, तो वह नकली निकला। धोखाधड़ी का एहसास होते ही उसने तुरंत थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई और दुकान का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपा।

सीसीटीवी से मिला बड़ा सुराग:

घटना की गंभीरता को देखते हुए एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम जांच में जुटी। सीसीटीवी फुटेज में महिला के साथ एक युवक और उनकी कार साफ दिखाई दी। पुलिस ने रायपुर और आसपास के इलाकों में घेराबंदी कर दोनों को धर दबोचा।

पूछताछ में मां-बेटे ने ठगी की बात कबूल कर ली। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि रायपुर की वारदात से पहले दोनों ने बिलासपुर में भी इसी तरीके से एक ज्वेलर्स को ठगा था। वहां भी नकली ब्रेसलेट देकर असली सोना लिया गया था।

अंतरराज्यीय गिरोह पर शक:

पुलिस के मुताबिक, मां-बेटे के तार बड़े अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े हो सकते हैं। दोनों रायपुर आने से पहले उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में भी इस तरह की वारदात कर चुके हैं। उनके नेटवर्क और अन्य साथियों की तलाश के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस की बड़ी कार्रवाई:

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यह मामला बेहद चुनौतीपूर्ण था क्योंकि आरोपी वारदात के बाद तुरंत भाग निकले थे। “सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर टीम ने कम समय में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से ठगी का माल और नकदी जब्त कर ली गई है। आगे पूछताछ में कई और वारदातों का खुलासा हो सकता है।”

पुलिस ने ज्वेलर्स को सतर्क रहने और नकली गहनों की पहचान करने के तरीकों को अपनाने की सलाह दी है।वही CCTV और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से आरोपियों को पकड़ लिया गया,

पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों से आगे और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं, जिससे अन्य राज्यों में हुई वारदातों का राजफाश होगा।

Share this