“CG Murder Case”:बर्थडे पार्टी के बाद खूनी खेल, युवक की बेरहमी से हत्या…NV News 

Share this

दुर्ग/(CG Murder Case): नेवई थाना क्षेत्र में जन्मदिन की पार्टी के जश्न के कुछ ही घंटों बाद खून से सनी वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। देर रात दोस्तों के साथ धूमधाम से बर्थडे मनाने के बाद एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे सीएसपी (CSP) सत्यप्रकाश तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी।

जानकारी के मुताबिक,नेवई थाना क्षेत्र के एक युवक ने सोमवार रात अपने दोस्तों के साथ घर में बर्थडे पार्टी रखी थी। पार्टी में कई दोस्त और परिचित शामिल हुए थे। देर रात तक संगीत, डांस और खाने-पीने का सिलसिला चलता रहा। लेकिन पार्टी खत्म होते ही माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर दोस्तों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई।

सीएसपी तिवारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि विवाद आपसी रंजिश के कारण हुआ। झगड़े के दौरान आरोपियों ने युवक पर धारदार हथियार और लाठियों से हमला कर दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए।

मंगलवार सुबह जब परिजनों और आसपास के लोगों को घटना की जानकारी मिली तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा और मामले की जांच में जुट गई।

सीएसपी तिवारी ने बताया कि वारदात में शामिल आरोपियों की पहचान हो गई है और उनकी तलाश में पुलिस की कई टीमें अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही हैं। शुरुआती जांच में यह भी पता चला है कि मृतक और आरोपियों के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था, जो पार्टी के दौरान फिर से भड़क गया।

घटना के बाद नेवई थाना क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति न बन सके। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और जांच में सहयोग करने की अपील की है।

इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे दुर्ग शहर को हिला दिया है। लोग अब भी यकीन नहीं कर पा रहे कि एक खुशी का मौका इतनी दर्दनाक घटना में बदल सकता है। वही पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

Share this