“CG Electricity Scheme Update”:बिजली का झटका, राजधानी के 3.5 लाख उपभोक्ताओं का बिल दोगुना…NV News

Share this
रायपुर/(CG Electricity Scheme Update): छत्तीसगढ़ सरकार ने बिजली बिल हाफ योजना में बड़ा बदलाव करते हुए अब केवल 100 यूनिट तक की खपत पर ही आधा बिल देने का नियम लागू कर दिया है। पहले यह सुविधा 400 यूनिट तक लागू थी। नए नियम का असर राजधानी रायपुर में साफ दिखाई दे रहा है। यहां के करीब 3.5 लाख उपभोक्ताओं का बिजली बिल सितंबर माह में लगभग दोगुना हो गया है।
पहले की व्यवस्था में यदि किसी उपभोक्ता की खपत 400 यूनिट तक होती थी, तो उसका बिल आधा किया जाता था और 400 यूनिट से ऊपर की खपत पर ही पूरा पैसा देना पड़ता था। इससे उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलती थी। लेकिन अब यदि खपत 101 यूनिट भी हो गई, तो पूरा बिल चुकाना पड़ेगा।
लोगों में नाराजगी:
इस बदलाव से उपभोक्ताओं में नाराजगी बढ़ गई है। महंगाई पहले ही लोगों की जेब पर भारी पड़ रही थी और अब बिजली बिल के दोगुना होने से घरेलू बजट बिगड़ गया है। उपभोक्ताओं का कहना है कि सरकार को कम से कम 100 यूनिट तक हाफ बिल की सुविधा देनी चाहिए थी और उसके ऊपर की खपत पर ही पूरा पैसा वसूलना चाहिए था।
राजधानी में 4 लाख उपभोक्ता प्रभावित:
राजधानी रायपुर शहर में लगभग चार लाख बिजली उपभोक्ता हैं, जिनमें से अधिकतर की खपत 100 यूनिट से अधिक है। इस कारण केवल कुछ ही उपभोक्ता नए नियम का लाभ उठा पा रहे हैं। शहर वृत्त-वन के अधीक्षण अभियंता एम विश्वकर्मा ने बताया कि नई व्यवस्था के अनुसार 100 यूनिट तक की खपत पर ही योजना का लाभ मिलेगा। इसके ऊपर की खपत पर उपभोक्ताओं को पूरा बिल देना होगा।
Case study,उपभोक्ताओं का दर्द:
1.गौरव शर्मा, कमल विहार निवासी ने बताया कि उनका मासिक बिजली बिल पहले 300 से 500 रुपये के बीच आता था। गर्मी के दिनों में यह 600 से 700 रुपये तक पहुंच जाता था। लेकिन सितंबर में उनका बिल अचानक 770 रुपये आया, जबकि खपत केवल 146 यूनिट रही। उन्होंने कहा कि पहले 198 यूनिट खपत पर उनका बिल 509 रुपये आया था।
2.कुलेश्वरी बघेल, तात्यापारा:कुलेश्वरी बघेल ने बताया कि उनका बिजली बिल पहले 600 से 700 रुपये आता था, लेकिन इस बार यह 1,000 रुपये से अधिक हो गया है। उन्होंने कहा कि बहुत कम परिवार ऐसे हैं जिनकी खपत 100 यूनिट से कम रहती है। ज्यादातर घरों में खपत 150 से 300 यूनिट के बीच होती है, इसलिए यह बदलाव सीधे तौर पर उपभोक्ताओं की जेब पर भारी पड़ा है।
क्यों बढ़ा बिल ?:
• पहले 400 यूनिट तक का बिल आधा होता था, जिससे उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलती थी।
• अब केवल 100 यूनिट तक ही हाफ बिल की सुविधा दी गई है।
• 101 यूनिट खपत होते ही पूरा बिल देना होगा।
• इससे 3.5 लाख उपभोक्ताओं का बिजली बिल लगभग दोगुना हो गया है।
लोगों का कहना:
शहर के नागरिकों का कहना है कि,सरकार ने वादे के मुताबिक व्यवस्था नहीं की। उनका मानना है कि कम से कम 100 यूनिट तक हाफ बिल रहना चाहिए था और उसके ऊपर की खपत पर ही पूरा पैसा वसूला जाना चाहिए था। लेकिन नई व्यवस्था ने योजना को केवल 100 यूनिट या उससे कम खपत तक ही सीमित कर दिया है।
घरेलू बजट पर असर:
महंगाई लगातार बढ़ रही है, वहीं वेतन में मामूली बढ़ोतरी ही हो रही है। इस स्थिति में अचानक बढ़े बिजली बिल ने परिवारों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जिन परिवारों का मासिक खर्च पहले ही ज्यादा था, उन्हें अब अतिरिक्त बिजली बिल का बोझ उठाना पड़ रहा है।
सरकार के इस कदम से रायपुर ही नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में लाखों उपभोक्ताओं पर असर पड़ा है। आने वाले दिनों में यह मुद्दा और भी गरमा सकता है क्योंकि त्योहारों के मौसम में बिजली की खपत बढ़ने से बिल और बढ़ने की संभावना है। उपभोक्ताओं की मांग है कि सरकार योजना को पुराने स्वरूप में बहाल करे ताकि आम लोगों को राहत मिल सके।