E-Challan & Cyber Fraud: RTO ने दी चेतावनी,सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट से करें भुगतान…NV News 

Share this

धमतरी/(E-Challan & Cyber Fraud): जिला परिवहन विभाग ने नागरिकों को फर्जी ई-चालान और साइबर ठगी (E-Challan & Cyber Fraud) से सतर्क रहने की अपील की है। जिला परिवहन अधिकारी मुजाहिद खान ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां साइबर ठग (Cyber Fraud) लोगों को ट्रैफिक नियम उल्लंघन का हवाला देकर नकली चालान भेज रहे हैं।

दरअसल,ठग मोबाइल फोन या मैसेजिंग एप्स के जरिए नागरिकों को एक फर्जी लिंक भेजते हैं। इसमें यह दिखाया जाता है कि वाहन मालिक ने ट्रैफिक नियम तोड़ा है और उस पर चालान काटा गया है। लिंक पर क्लिक करते ही भुगतान का विकल्प खुलता है, जो पूरी तरह से नकली होता है। जैसे ही व्यक्ति वहां अपनी बैंक डिटेल्स, यूपीआई जानकारी या ओटीपी डालता है, ठग तुरंत उसके बैंक खाते से पैसे निकाल लेते हैं। कई लोग इस ठगी का शिकार हो चुके हैं।

मुजाहिद खान ने स्पष्ट कहा कि आरटीओ (RTO) चालान का भुगतान केवल विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या सरकारी पोर्टल के माध्यम से ही किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी अज्ञात लिंक, एसएमएस (SMS) या व्हाट्सएप मैसेज पर भरोसा न करें। अगर कोई संदिग्ध मैसेज या लिंक प्राप्त हो, तो तुरंत उसे डिलीट करें और किसी भी परिस्थिति में उस पर क्लिक न करें।

परिवहन विभाग ने यह भी बताया कि चालान की सही जानकारी के लिए नागरिक सीधे विभागीय वेबसाइट पर जाकर अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर जांच कर सकते हैं। अगर चालान वास्तविक है तो वेबसाइट पर पूरी जानकारी दिखाई देगी।

इसके अलावा, विभाग ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई साइबर ठगी का प्रयास करता है या संदिग्ध संदेश भेजता है, तो इसकी जानकारी तुरंत नजदीकी साइबर सेल या पुलिस को दें। इस तरह की सतर्कता से ठगों को पकड़ा जा सकता है और अन्य लोगों को ठगी से बचाया जा सकता है।

धमतरी परिवहन विभाग लगातार लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चला रहा है और सोशल मीडिया पर भी चेतावनी संदेश जारी कर रहा है। विभाग का कहना है कि नागरिक सतर्क रहें और अपने डिजिटल लेन-देन को सुरक्षित रखें।

Share this