Road Accident Case: मेटाडोर की ठोकर से बाइक सवार घायल, पुलिस जांच में जुटी…NV News 

Share this

तिल्दा (रायपुर)/(Road Accident Case): तिल्दा-खरोरा मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना उस समय हुई जब कोहका से तिल्दा की ओर जा रहा दोपहिया वाहन सवार अचानक पीछे से आ रहे तेज रफ्तार मेटाडोर वाहन की चपेट में आ गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिल्दा पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मेटाडोर चालक काफी तेज गति से वाहन चला रहा था और आगे चल रही बाइक को ओवरटेक करने के प्रयास में उसने लापरवाही से ठोकर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया और उसकी मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद मेटाडोर चालक मौके से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन स्थानीय लोगों की सतर्कता से उसका वाहन पकड़ लिया गया।

सूचना मिलते ही नेवरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भेजने के साथ ही घटनास्थल का पंचनामा किया। पुलिस ने मेटाडोर वाहन को जब्त कर लिया है और चालक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट सहित लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने की धाराओं में मामला दर्जकर आगे की कार्रवाई में जुटी हैं।

थाना प्रभारी ने बताया कि घायल युवक की हालत फिलहाल स्थिर है और उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि मेटाडोर चालक की तेज रफ्तार और लापरवाही इस दुर्घटना का मुख्य कारण रही हैं।

Share this