“CG Crime News”:प्रिंसिपल के घर दिनदहाड़े चोरी, पुलिस जांच में जुटी…NV News

Share this
Kavardha/CG Crime News: जिले के ग्राम जोराताल में दिनदहाड़े चोरी की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। गुरुवार दोपहर लगभग 1 बजे बेंदरची स्कूल की प्रिंसिपल कमलेश्वरी ठाकुर के घर अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कवर्धा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी अनुसार, गुरुवार को कमलेश्वरी ठाकुर किसी काम से घर से बाहर गई हुई थीं। इसी बीच चोरों ने मौके का फायदा उठाकर घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ दिया। जब पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खुला देखा और भीतर सामान बिखरा पाया, तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घर की तलाशी में पता चला कि चोर नकदी, जेवरात और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए। चोरी गए सामान की कुल कीमत का अभी अनुमान लगाया जा रहा है।
पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आसपास के घरों में पूछताछ की। साथ ही, इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके। प्राथमिक जांच में पुलिस को शक है कि इस चोरी में दो से तीन लोगों का हाथ हो सकता है।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना को गंभीरता से लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।