Takhatpur Murder:अवैध संबंध के चलते हुई पुजारी की हत्या, पुलिस ने कुछ ही घंटों में सुलझाई गुत्थी – चार आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

Share this
NV News बिलासपुर/(Takhatpur Murder):
तखतपुर थाना(Takhatpur thana )क्षेत्र के ग्राम परसाकापा स्थित पाठ बाबा मंदिर के पुजारी जागेश्वर पाठक उर्फ मोटू (30 वर्ष) की हत्या का सनसनीखेज मामला शनिवार सुबह सामने आया। खून से लथपथ शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। शुरुआती जांच में चोरी की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन पुलिस की गहन पड़ताल में यह मामला अवैध संबंध से जुड़ा निकला। पुलिस ने हत्या में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी अब भी फरार है
घटना का खुलासा
शनिवार की सुबह मंदिर परिसर में पुजारी का शव मिलने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मृतक की मां ने बताया कि सुबह जब वह मंदिर पहुँचीं, तो बेटे को खून से लथपथ हालत में देखकर उनके होश उड़ गए। सूचना मिलते ही तखतपुर थाना प्रभारी अनिल कुमार अग्रवाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे।
घटना की गंभीरता को देखते हुए बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह, ग्रामीण एसपी अर्चना झा और कोटा एसडीपीओ नूपुर उपाध्याय भी घटनास्थल पर पहुँचे। मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया। डॉग स्क्वायड ने गाँव के ही एक ग्रामीण के घर की ओर इशारा किया, जिससे जांच की दिशा बदल गई।
अवैध संबंध से जुड़ा मामला
पुलिस ने जब आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की, तो उन्हें पता चला कि पुजारी का एक महिला से अवैध संबंध था। शक के दायरे में आने पर महिला को हिरासत में लिया गया और सख्ती से पूछताछ की गई। पूछताछ में महिला ने हत्या में शामिल आरोपियों के नाम उजागर किए।
महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन किया और छापेमारी शुरू की। इस दौरान बिलासपुर जिले के अलग-अलग ठिकानों से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, मुख्य आरोपी मुंगेली जिले के अमोर गाँव से फरार हो गया।
पुलिस की कार्रवाई
थाना प्रभारी अनिल कुमार अग्रवाल के साथ एसआई भुनेश साहू, आरक्षक आशीष वस्त्रकर, नरेश निराला और हरीश यादव की टीम ने इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस हत्या में कुल पाँच लोग शामिल थे, जिनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है और मुख्य आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ग्रामीणों की प्रतिक्रिया
ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर परिसर में आए दिन देर शाम कुछ बाहरी युवक नशा करने आते थे। यह बात आसपास के लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई थी। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि यदि ऐसे असामाजिक तत्वों पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई नहीं करती, तो भविष्य में और गंभीर घटनाएँ हो सकती हैं।
पुलिस की अगली रणनीति
फिलहाल पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और फरार मुख्य आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस को विश्वास है कि जल्द ही मुख्य आरोपी भी गिरफ्त में होगा और हत्या की पूरी साजिश का खुलासा किया जाएगा।