“CG Crime”:चोरी की वारदात में मंदिर के पुजारी की हत्या…NV News

Share this
बिलासपुर। तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परसाकापा में रविवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब गांव के पाठबाबा मंदिर में पुजारी का शव खून से लथपथ मिला। मृतक की पहचान 30 वर्षीय जागेश्वर पाठक उर्फ मोटू के रूप में हुई है। शनिवार रात मंदिर में सोने गए पुजारी की हत्या अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से कर दी।
जानकारी अनुसार,सुबह लगभग छ: बजे जब जागेश्वर की मां रोज की तरह पूजा के लिए मंदिर पहुंचीं, तो बेटे को खून से सना पड़ा देखकर चीख पड़ीं। उनके शोर सुनकर गांववाले इकट्ठा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची तखतपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
पुलिस का मानना है कि बदमाश चोरी की नीयत से मंदिर में घुसे थे। इस दौरान पुजारी ने विरोध किया, तो हमलावरों ने उसके सिर और शरीर पर धारदार हथियार से कई बार हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर खून फैला हुआ था और पास में एक जोड़ी चप्पल भी मिली है, जिसे आरोपी छोड़कर भाग निकले। ग्रामीणों से पूछताछ के बाद भी चप्पल की पहचान नहीं हो सकी, जिससे आशंका है कि आरोपी गांव के बाहर का है।
बता दें,जांच के दौरान यह भी सामने आया कि जागेश्वर के पास दो मोबाइल फोन थे,एक एंड्राइड और दूसरा कीपैड वाला। वारदात के बाद दोनों मोबाइल गायब हैं। पुलिस का मानना है कि आरोपी हत्या के बाद मोबाइल लेकर फरार हुए हैं। कॉल डिटेल और लोकेशन ट्रैकिंग के जरिए पुलिस आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए, वहीं डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया। हत्या के पीछे चोरी की वारदात प्रमुख कारण लग रही है, लेकिन पुलिस आपसी रंजिश के एंगल से भी जांच कर रही है।
गांव में पुजारी की निर्मम हत्या से दहशत का माहौल है। लोग इस बात से आक्रोशित हैं कि मंदिर जैसे पवित्र स्थल पर इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। वही थाना पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने में जुट गई।