“Suicide Case”: आर्मी जवान की पत्नी ने घर में फांसी लगाई…NV News

Share this
दुर्ग(छ.ग)। मोहन नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतका का नाम प्रीति सिंह (25) बताया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, प्रीति सिंह अपने दो बच्चों के साथ दुर्ग के मोहन नगर क्षेत्र में रहती थीं। उनके पति मुकेश सिंह भारतीय सेना में कार्यरत हैं और इस समय बाहर ड्यूटी पर तैनात हैं। घटना के समय घर में बच्चे मौजूद थे, वहीं महिला ने कमरे का दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली। जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों और पड़ोसियों को शक हुआ। दरवाजा तोड़ा गया तो प्रीति को फंदे पर लटका देखा गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। प्रारंभिक जांच में घरेलू तनाव की आशंका जताई जा रही है, लेकिन वास्तविक कारण का पता पीएम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के बाद ही चलेगा।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू पर जांच की जा रही है। परिजनों से पूछताछ जारी है। इस बीच, दो मासूम बच्चों पर अब अचानक आई इस त्रासदी का गहरा असर पड़ा है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और बहुत जल्द आत्महत्या की असली वजह सामने आने की उम्मीद जताई है।