“Crime News”: पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक, आर्म्स एक्ट में केस दर्ज…NV News

Share this
धमतरी। शहर के इंडोर स्टेडियम में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक अचानक चाकू लहराते हुए लोगों को डराने धमकाने लगा। लोग अफरा-तफरी में इधर-उधर भागने लगे। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया।
कोतवाली थाना से मिली जानकारी अनुसार,गिरफ्तार आरोपी की पहचान राम सोनकर उर्फ ढोलू के रूप में हुई है। युवक स्टेडियम परिसर में अचानक पहुंचा और बिना किसी कारण चाकू निकालकर वहां मौजूद लोगों को धमकाने लगा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर रवाना हुई और सावधानी बरतते हुए आरोपी को काबू में किया। तलाशी के दौरान उसके पास से चाकू बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी बदमाशी और आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने की शिकायतें सामने आ चुकी हैं। फिलहाल उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया था। स्टेडियम में अभ्यास करने आए खिलाड़ी और दर्शक अचानक हुई इस वारदात से काफी डर गए। कई लोगों ने कहा कि अगर समय रहते पुलिस नहीं पहुंचती तो कोई गंभीर घटना घट सकती थी।
फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है और उसके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।