“Solution tube intoxication”: किराये के मकान से चलता था नशे का धंधा,पुलिस ने दबोचा…NV News 

Share this

कबीरधाम। जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 18 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है, जो चोरी करके सॉल्यूशन ट्यूब लाता था और उन्हें बच्चों व किशोरों को महंगे दामों पर बेचता था। आरोपी के पास से 62 नग सॉल्यूशन ट्यूब बरामद किए गए हैं। अदालत ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे:

डीएसपी (DSP)कृष्ण कुमार चंद्राकर ने बताया कि पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि रामनगर क्षेत्र में एक युवक बच्चों और किशोरों को नशे के लिए सॉल्यूशन ट्यूब बेच रहा है। जांच के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को नकली ग्राहक बनाकर आरोपी से संपर्क करने को कहा। बातचीत के दौरान युवक ने खुद ही बिक्री की बात स्वीकार की। उसी वक्त पुलिस टीम ने दबिश देकर उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया।

पिता की दुकान से करता था चोरी:

गिरफ्तार युवक की पहचान आशु सिन्हा (18 वर्ष), निवासी मठपारा थाना कवर्धा के रूप में हुई है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आशु अपने ही पिता की ऑटो पार्ट्स दुकान से चोरी कर सॉल्यूशन ट्यूब निकालता था। इसके बाद वह उन्हें 3 से 4 गुना अधिक कीमत पर बेच देता था। खास बात यह है कि वह यह कारोबार अपने नाबालिग दोस्तों के साथ मिलकर करता था और रामनगर के जेवडन रोड स्थित किराये के मकान को ठिकाना बनाया था।

बच्चों और किशोरों को बना रहा था शिकार:

सॉल्यूशन ट्यूब का सामान्यत: उपयोग मशीनों में किया जाता है, लेकिन आरोपी इन्हें नशे के रूप में बेचता था। सबसे खतरनाक पहलू यह है कि उसका टारगेट बच्चे और किशोर थे, जो जिज्ञासा या गलत संगत में फंसकर इन ट्यूबों का दुरुपयोग करने लगे थे। आरोपी इन्हें महंगे दामों में देकर न केवल उनके स्वास्थ्य बल्कि भविष्य के साथ भी खिलवाड़ कर रहा था।

62 नग ट्यूब बरामद:

गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की गई। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने किराये के मकान और अन्य ठिकानों से कुल 62 नग सॉल्यूशन ट्यूब बरामद किए। आरोपी पर संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

पुलिस की सख्त चेतावनी:

कबीरधाम पुलिस ने साफ कहा है कि नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया जा रहा है। किसी भी हालत में समाज और बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस का कहना है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और इलाके में नशे का कारोबार जड़ से खत्म किया जाएगा।

लगातार चल रहा अभियान:

कबीरधाम पुलिस लंबे समय से नशे के खिलाफ सतत अभियान चला रही है। पुलिस का मानना है कि नशे की चपेट में आने से युवा पीढ़ी का भविष्य अंधकारमय हो जाता है। यही वजह है कि पुलिस स्कूल-कॉलेज के आसपास और भीड़भाड़ वाले इलाकों पर विशेष नजर रख रही है। इस कार्रवाई ने साफ संदेश दिया है कि नशे का कारोबार करने वालों की खैर नहीं।

नशे का असर और खतरे:

चिकित्सकों का कहना है कि सॉल्यूशन या अन्य नशे का सेवन करने से बच्चों के दिमाग और शरीर पर बेहद गंभीर प्रभाव पड़ता है। इससे याददाश्त कमजोर होना, मानसिक असंतुलन, पढ़ाई से दूरी और हिंसक प्रवृत्ति जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। लंबे समय तक सेवन करने पर यह लत जानलेवा भी साबित हो सकती है।

Share this

You may have missed