NHM employees:10 सूत्रीय मांगों को लेकर Indefinite Strike पर अड़े, ‘Modi की Guarantee Hunt Campaign’ का ऐलान

Share this
NV News Mungeli: NHM employees राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के संविदा कर्मचारी अपनी लंबित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए हैं। मंगलवार को कर्मचारियों ने आगर क्लब परिसर से कार व बाइक रैली निकालकर पुराना बस स्टैंड, दाऊपारा चौक होते हुए कलेक्टर कार्यालय तक जाने की योजना बनाई थी। इसके लिए तीन दिन पूर्व एसडीएम कार्यालय में आवेदन भी दिया गया था, लेकिन प्रशासन ने रैली की अनुमति नहीं दी। इससे नाराज कर्मचारियों ने आगर क्लब परिसर से ही रैली निकाली, जिसे आगे नहीं जाने दिया गया। अंततः कर्मचारियों ने वहीं से मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
कर्मचारियों की 10 सूत्रीय मांगें
Indefinite Strike
कर्मचारियों ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में संविलियन एवं स्थायीकरण, पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना, ग्रेड पे निर्धारण, लंबित 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि, कार्य मूल्यांकन सीआर में पारदर्शिता, नियमित भर्ती में सीटों का आरक्षण, अनुकम्पा नियुक्ति, मेडिकल व अवकाश सुविधा, स्थानांतरण नीति और 10 लाख रुपये तक कैशलेस स्वास्थ्य बीमा शामिल है। उनका कहना है कि इन मांगों को लेकर पिछले 20 महीनों में मुख्यमंत्री व मंत्रियों को 160 से अधिक बार आवेदन व ज्ञापन सौंपे गए, लेकिन कोई ठोस पहल नहीं हुई।
सरकार की वादा खिलाफी पर जताई नाराजगी
संविदा कर्मचारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य विभाग ने कई बार आश्वासन दिया, यहां तक कि 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि, मेडिकल अवकाश और ग्रेड पे पर स्वीकृति भी मिल चुकी है। इसके बावजूद आदेश जारी नहीं किए गए। उन्होंने इसे सरकार की वादा खिलाफी बताते हुए आंदोलन का मुख्य कारण बताया। कर्मचारियों ने जनता को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट किया, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि सरकार के रवैये के कारण अब उनके पास आंदोलन के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।
‘मोदी की गारंटी खोज अभियान’ का ऐलान
Modi Guarantee Hunt Campaign
एनएचएम कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों अमित दुबे और पवन निर्मलकर ने बताया कि प्रदेशभर में 16 हजार से अधिक संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी 18 अगस्त से हड़ताल पर हैं। सरकार की अनदेखी और मांगों पर ठोस पहल न होने से नाराज होकर अब कर्मचारियों ने ‘मोदी की गारंटी खोज अभियान’ शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत 29 अगस्त को सभी कर्मचारी रायपुर के तूता धरना स्थल पर जुटेंगे और वहां से प्रदेशभर में इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान भाजपा ने ‘मोदी की गारंटी’ के नारे के साथ घोषणा पत्र जारी किया था, जिसमें एनएचएम कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान का वादा किया गया था। लेकिन सत्ता में आने के बाद सरकार ने अब तक उन वादों को पूरा नहीं किया।
आंदोलन में बड़ी संख्या में कर्मचारियों की मौजूदगी
मुंगेली में आयोजित इस आंदोलन में लगभग 350 एनएचएम कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान अमिताभ तिवारी, मनीष गुप्ता, निमिष मिश्रा, दीनदयाल बंजारे, प्रवीण चतुर्वेदी, विनोद, प्रकाश, भावना, अमित ठाकुर, देवी प्रसाद साहू, जितेन्द्र गौचंद, डॉ. अखिलेश बंजारे, डॉ. मीनाक्षी बंजारे, डॉ. ज्योति पाण्डेय, डॉ. रूपेश जायसवाल, नम्रता बंजारे, शैलेश पिटर, सरीता कांत, रुबीन दास, गोविंद साहू, राजकुमार साहू, सचिन महोबिया, सुषमा पाण्डेकर, गेंदलाल सोनवानी, जयश्री, उपासना लाल, सुनीता, ज्योति साहू, हेमसा, मंजू, चंद्रसेन, राजेन्द्र, संतोषी, रुखमनी, लक्ष्मी, शकुंतला, पुष्पांजलि, कमलेश्वरी, ज्योति, सरोज, ललिता, उत्तम धुरी, भूपाल सिंह, इन्द्राणी साहू, खुशबू साहू, प्रीति बघेल, वेदमती, कमलेश, प्रणय, संतोष, रामसुन्दर, संयोगिता, महेश्वरी, योगेश सहित सैकड़ों कर्मचारी शामिल रहे।
मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
एनएचएम कर्मचारियों ने साफ कहा है कि जब तक उनकी 10 सूत्रीय मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक आंदोलन अनवरत जारी रहेगा। उनका कहना है कि यह आंदोलन सिर्फ उनके अधिकारों के लिए नहीं, बल्कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए भी है।