दिल्ली में आज तैयार होगा यूपी कैबिनेट का खाका ,थोड़ी देर में दिल्ली के लिए रवाना होंगे सीएम योगी, पीएम मोदी के साथ होगी बैठक

Share this

NV News:-  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जीतने के बाद आज पहली बार राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  अपनी टीम के साथ थोड़ी देर में दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

जानकारी के मुताबिक सीएम योगी दस बजे लखनऊ से रवाना होंगे और वह 11.30 बजे हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और वहां से दिल्ली जाेंगे. दिल्ली में योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi), केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही सीएम योगी और उनकी टीम राधा मोहन सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, बीएल संतोष और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगी. फिलहाल आज योगी आदित्यनाथ केन्द्री नेतृत्व से राज्य में नए कैबिनेट के साथ ही राज्य में की गई घोषणाओं को लागू करने के लिए चर्चा करेंगे. माना जा रहा है कि आज बीजेपी आलाकमान योगी कैबिनेट का खाका तैयार कर सकता है. इसके बाद राज्य में होली के बाद किसी भी दिन शपथ ग्रहण हो सकता है.

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, केशव प्रसाद मौर्य, सुनील बंसल समेत कई वरिष्ठ नेता आज सुबह दिल्ली जा रहे हैं. सभी नेता दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे. वहीं आज योगी कैबिनेट के संभावित मंत्रियों के नामों पर भी चर्चा की जाएगी और पार्टी इस पर मुहर लगाएगी. फिलहाल नामों को लेकर सस्पेंस बना हुआ है और इस पर राज शपथ ग्रहण के दिन ही खुलेगा. लेकिन माना जा रहा है कि बीजेपी इस भी जातीय समीकरणों को ध्यान में रखकर कैबिनेट का विस्तार करेगी. इस बार तमाम कठिनाईयों के बावजूद बीजेपी को पश्चिम उत्तर प्रदेश में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. लिहाजा माना जा रहा है कि योगी कैबिनेट में इस बार पश्चिम की हिस्सेदारी पिछली बार की तरह बरकरार रहेगी.

केन्द्रीय पर्यवेक्षक होंगे नियुक्त

हालांकि राज्य में योगी आदित्यनाथ का सीएम बनना तय है. लेकिन एक प्रक्रिया के तहत बीजेपी विधायकों की राय लेने के लिए पर्यवेक्षकों को नियुक्त करेगी. वहीं शीर्ष नेतृत्व और राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होगी. इसके बाद पर्यवेक्षकों के लखनऊ में बैठक के बाद सीएम के नाम पर मुहर लगेगी और पर्यवेक्षकों की टीम दिल्ली में आलाकमान को अपनी रिपोर्ट देगी.

Share this