“CG Search operation”: डांट से आहत होकर घर से निकलीं बहनें, पुलिस ने बरामद किया…NV News

Share this
Kavrdha (Kabirdham): कबीरधाम जिले में शनिवार को दो नाबालिग बहनों के लापता होने से हड़कंप मच गया। दोनों बहनें अपने भाई की डांट से नाराज होकर घर से निकल गई थीं। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन परेशान हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
जानकारी अनुसार,कवर्धा थाना सीटी कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तलाश शुरू की। DSP कृष्णा चंद्राकर के निर्देशन में एक टीम गठित की गई और शहरभर में सर्च अभियान चलाया गया। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों नाबालिग बहनों को कवर्धा शहर से सुरक्षित बरामद कर लिया।
बता दें,डीएसपी (DSP) कृष्णा चंद्राकर ने वीडियो संदेश जारी कर जानकारी दी कि दोनों बच्चियों को समझाइश देकर परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि बच्चों के साथ बातचीत में संयम बरतें, ताकि ऐसे हालात पैदा न हों।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। इस घटना ने यह भी दिखा दिया कि छोटे-छोटे पारिवारिक विवाद बच्चों पर गहरा असर डाल सकते हैं। ऐसे में माता-पिता और परिवार के सदस्यों को बच्चों की भावनाओं को समझने की जरूरत है।