“CG Semiconductor Hub”: रोजगार और तकनीक की नई लहर…NV News 

Share this

NV News: छत्तीसगढ़ की नई राजधानी नवा रायपुर अटल नगर अब हाईटेक इंडस्ट्री और पर्यटन का बड़ा केंद्र बनने जा रहा है। अटल नगर विकास प्राधिकरण (NVDA) ने सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट उद्योगों के लिए औद्योगिक भूखंड आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह पहल प्रदेश में उन्नत तकनीक और आधुनिक उद्योगों को बढ़ावा देने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है।

सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक यूनिट के लिए जमीन आवंटन:

प्राधिकरण ने सेक्टर-5 के प्लाट नंबर I6/1, 17/B और 19/1 को इस परियोजना के लिए चिन्हित किया है। इन भूखंडों का कुल क्षेत्रफल करीब 1,05,051 वर्गमीटर है। जमीन की प्रीमियम दर 990 रुपये प्रति वर्गमीटर तय की गई है। इन प्लॉट्स पर आधुनिक औद्योगिक इकाइयां बसने के बाद नवा रायपुर न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे मध्य भारत में हाईटेक इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग का केंद्र बन सकता है।

प्री-बिड मीटिंग और आवेदन प्रक्रिया:

इसके लिए प्राधिकरण ने प्री-बिड मीटिंग 2 सितंबर को दोपहर 12 बजे आयोजित करने का निर्णय लिया है। इच्छुक उद्योगपति ऑनलाइन आवेदन 15 सितंबर दोपहर 3 बजे तक कर सकते हैं। वहीं, टेक्निकल बिड की हार्ड कॉपी 17 सितंबर दोपहर 3 बजे तक जमा करनी होगी। टेक्निकल बिड का खुलासा उसी दिन शाम 3:30 बजे होगा।

रोजगार और विकास को मिलेगी रफ्तार:

अधिकारियों का कहना है कि इस पहल से हजारों युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। साथ ही, इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के निर्माण से प्रदेश में तकनीकी आत्मनिर्भरता बढ़ेगी और आम उपभोक्ताओं को किफायती और बेहतर विकल्प मिलेंगे। नवा रायपुर में स्थापित होने वाले ये उद्योग राज्य को नई आर्थिक दिशा देंगे और निवेश के लिए अनुकूल माहौल तैयार करेंगे।

पर्यटन और आतिथ्य सेवाओं को बढ़ावा:

सिर्फ औद्योगिक विकास ही नहीं, नवा रायपुर में पर्यटन और आतिथ्य सेवाओं को भी नया आयाम देने की तैयारी है। अटल नगर विकास प्राधिकरण ने सेक्टर-37 में थ्री स्टार और उससे ऊपर श्रेणी के होटल के लिए भी भूखंड आवंटन की प्रक्रिया शुरू की है। इस होटल प्रोजेक्ट के लिए 18,864 वर्गमीटर (लगभग 4.66 एकड़) भूमि उपलब्ध कराई जाएगी।

होटल के लिए जमीन की आरक्षित प्रीमियम दर 9,833 रुपये प्रति वर्गमीटर तय की गई है। वहीं, इच्छुक बोलीदाताओं को 1.86 करोड़ रुपये की ईएमडी (EMD) जमा करनी होगी। यह होटल एयरपोर्ट और रायपुर शहर से जुड़ी बेहतर कनेक्टिविटी के कारण यात्रियों, प्रवासी अधिकारियों और आम नागरिकों के लिए बड़ी सुविधा साबित होगा। साथ ही, यह प्रोजेक्ट बिजनेस और पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देगा।

नवा रायपुर का भविष्य, टेक्नोलॉजी और टूरिज्म का संगम:

इन दोनों प्रोजेक्ट्स के साथ नवा रायपुर का विकास बहुआयामी होगा। जहां एक ओर यह क्षेत्र सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग का प्रमुख हब बनकर राज्य की तकनीकी प्रगति को रफ्तार देगा, वहीं दूसरी ओर आधुनिक होटल पर्यटन को नई पहचान दिलाएगा।

अटल नगर विकास प्राधिकरण की इस पहल से छत्तीसगढ़ में निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा और आने वाले वर्षों में यहां बड़े पैमाने पर औद्योगिक (Industrial) और वाणिज्यिक गतिविधियां देखने को मिलेंगी। यह कदम प्रदेश को न केवल आर्थिक रूप से मजबूत करेगा बल्कि रोजगा, बुनियादी सुविधाओं और तकनीकी (technology) विकास के नए अवसर भी खोलेगा।

Share this