“NDPS Act Case”:सेंट्रल जेल से भागा बंदी,सुरक्षा पर उठे सवाल…NV News

Share this
NV News: राजधानी रायपुर में गुरुवार को सेंट्रल जेल से एक बड़ा मामला सामने आया। एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act)के तहत सजा काट रहा कैदी चंद्रवीर सिंह जेल से फरार हो गया, जिससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। वह 2021 से सजा भुगत रहा चंद्रवीर दोपहर करीब 2 से 2:30 बजे के बीच काम के बहाने जेलकर्मियों को चकमा देकर भाग निकला।
कैदी को पांच अन्य बंदियों के साथ महिला जेल के पास अंडर-कंस्ट्रक्शन हिस्से में वेल्डिंग का काम दिया गया था। इसी दौरान उसने मौका पाकर फरार होने की योजना को अंजाम दिया। सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद कैदी के भागने से जेल प्रशासन की लापरवाही सामने आई है।
घटना की जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन ने आंतरिक स्तर पर खोजबीन शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर गंज थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित शहर के कई हिस्सों में तलाश शुरू कर दी है। फरार कैदी की फोटो भी जारी कर दी गई है।
पुलिस पर हमला, तीन जवान घायल:
इधर रायपुर के धरसीवां थाना क्षेत्र के सिलयारी चौकी में पुलिस दल पर हमला होने का मामला भी सामने आया। रिपोर्ट के मुताबिक, 19 अगस्त को पुलिस टीम ग्राम कुरूद में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर छापा मारने पहुंची थी। इस दौरान गजेंद्र घृतलहरे, मनोज घृतलहरे, मोनिका और उनके परिवार ने पुलिस को घेर लिया।
आरोप है कि आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की। इसमें प्रधान आरक्षक हरीशचंद्र बंजारे के हाथ में चोट आई, जबकि आरक्षक टापलाल पठारी और महिला कोटवार रानी मानिकपुरी भी घायल हुईं। बताया गया कि मोनिका ने महिला कोटवार को थप्पड़ मारा।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जहा लगातार बढ़ते ऐसे मामलों से सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।