Chhattisgarh Cabinet:विभागों का बंटवारा, नई ऊर्जा के साथ सेवा को तत्पर मंत्रीगण

Share this
NV News Raipur:(Chhattisgarh Cabinet) छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने कैबिनेट सहयोगियों को स्पष्ट दायित्व और कार्य विभाजन सौंपते हुए कहा कि यह टीम छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में नई ऊर्जा और पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मंत्रीगण प्रदेश की जनता की आकांक्षाओं को मूर्त रूप देने और शासन की प्राथमिकताओं को धरातल पर उतारने के लिए तत्पर हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि उनकी टीम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “विकसित भारत” के संकल्प को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
साय ने कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण तभी संभव होगा जब शासन की योजनाएँ पूरी निष्ठा के साथ क्रियान्वित हों और जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। इसके लिए उन्होंने मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए स्पष्ट किया कि हर विभाग राज्य के समग्र विकास में अपनी अहम भूमिका निभाएगा।
मुख्यमंत्री ने अपने वक्तव्य में कहा, “मेरा पूरा विश्वास है कि मेरे कैबिनेट सहयोगी प्रदेश की जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे। समूची टीम एकजुट होकर संकल्प सिद्धि के लिए कार्य करेगी। छत्तीसगढ़ के विकास की यात्रा को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाना ही हमारा लक्ष्य है।”