“Illegal Drug Sale”: जिला प्रशासन की शख्त कार्रवाई, मेडिकल स्टोर सील…NV News

Share this
धमतरी(छ.ग)। जिले में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर राजस्व विभाग और खाद्य एवं औषधि प्रशासन की संयुक्त टीम ने मंगलवार को ग्राम कोलियारी में दबिश दी। जांच के दौरान ‘श्री हरि मेडिकल स्टोर’ से प्रतिबंधित व नशीली दवाएँ बरामद की गईं, जिसके बाद दुकान को तत्काल सील कर दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि मेडिकल स्टोर में बिना पंजीकरण और अनुमति के कई तरह की मन प्रभावी दवाओं का अवैध भंडारण व विक्रय किया जा रहा था। इनमें ऐसी दवाइयाँ भी शामिल थीं, जिनका इस्तेमाल अक्सर नशे के रूप में किया जाता है। टीम ने मौके पर मौजूद स्टॉक को जब्त कर लिया और दुकान मालिक के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि जिले में नशे के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई गई है। उन्होंने साफ कहा कि मेडिकल दुकानों और क्लिनिकों पर नियमित निगरानी रखी जाएगी। अगर कहीं भी अवैध रूप से प्रतिबंधित दवाइयाँ बेची जाती पाई गईं तो सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने
कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने आस-पास के अन्य मेडिकल स्टोर्स और क्लिनिकों की भी जांच की। अधिकांश जगह दवाओं का रिकॉर्ड और स्टॉक सही पाया गया, लेकिन टीम ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि वे दवाइयों का विक्रय केवल निर्धारित नियमों के तहत ही करें।