“Murder Case”:सर्प नहीं, प्रेमी निकला कातिल…NV News 

Share this

कोरबा(छ.ग)। जिले में बालकोनगर थाना क्षेत्र के नेपालीपारा में एक माह पहले हुई महिला की संदिग्ध मौत का राज आखिरकार खुल गया है। जिस मौत को प्रेमी ने सर्पदंश बताकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी, वह दरअसल हत्या थी। पुलिस ने एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, नेपालीपारा निवासी शांति चौहान (32) की अचानक मौत हो गई थी। परिजनों और आसपास के लोगों को बताया गया कि महिला की मौत सांप के काटने से हुई है। इस आधार पर पुलिस में भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई। हालांकि पीएम के दौरान डॉक्टरों को मौत पर संदेह हुआ और उन्होंने अपनी राय में गला दबाने की संभावना जताई। इसी आधार पर नमूने जांच के लिए एफएसएल(FSL) भेजे गए।

रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि शांति की मौत प्राकृतिक नहीं बल्कि गला दबाने से हुई थी। पुलिस ने प्रेमी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपराध कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि आपसी विवाद के चलते उसने गुस्से में आकर शांति का गला दबा दिया और घटना को छिपाने के लिए सर्पदंश की झूठी कहानी बनाई।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने सोच-समझकर आसपास के लोगों को भ्रमित करने की कोशिश की ताकि मामला दबा रहे। लेकिन मेडिकल रिपोर्ट और वैज्ञानिक जांच ने पूरी सच्चाई उजागर कर दी। फिलहाल आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Share this