“Cyber Fraud”:गूगल मैप टास्क से शुरू हुई ठगी, छात्रा से लाखों हड़पे…NV News

Share this
Bilaspur(CG): बिलासपुर जिले से साइबर फ्रॉड(Cyber फ्रॉड)का मामला सामने आया हैं। जहा ऑनलाइन ठगों ने पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर छात्र से 2.37 लाख रुपये हड़प लिए। आरोपी ने शुरुआत में गूगल मैप रेटिंग जैसे छोटे टास्क देकर भरोसा जीता और बाद में ट्रेडिंग टास्क में बड़ा मुनाफा कमाने का लालच दिया।
दरअसल,31 मई को छात्र के पास एक महिला का कॉल आया। उसने खुद को प्रिया शर्मा, HRA विभाग में कार्यरत बताते हुए घर बैठे कमाई का ऑफर दिया और टेलीग्राम लिंक से जोड़ लिया। शुरुआत में छात्र को मामूली टास्क कराकर कुछ सौ रुपये भेजे गए। इसी भरोसे के बाद उसे ट्रेडिंग टास्क में पैसा लगाने के लिए कहा गया।
छात्र ने पहले 1,000 और 2,000 रुपये निवेश किए और बदले में 4,110 रुपये मिले। मुनाफा देखकर वह बड़े लेन-देन में फंस गया। उसने 15 हजार, 38 हजार, 74 हजार और 98 हजार रुपये अलग-अलग ट्रांजैक्शन में जमा कर दिए। कुल मिलाकर 1.84 लाख रुपये उसने अपने बैंक से भेजे और बाकी रकम रिश्तेदारों से उधार लेकर दी। इस तरह ठगों ने 2.37 लाख रुपये ऐंठ लिए।
बाद में आरोपी ने दावा किया कि छात्र के खाते में 4.21 लाख रुपये का प्रॉफिट है, लेकिन पैसा निकालने के लिए 70 हजार रुपये टैक्स जमा करना होगा। शक होने पर छात्र ने परिचितों से राय ली और धोखाधड़ी का खुलासा हुआ। इसके बाद उसने तुरंत सिविल लाइन थाने और साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई।पुलिस का कहना है कि मामला साइबर फ्रॉड से जुड़ा है और जांच जारी है। थाना पुलिस शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं।