“Suspicious death”:कमरे में मिला बेहोश,अस्पताल में डॉक्टर ने किया मृत घोषित…NV News
Share this
NV News:धमतरी जिले में रविवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। बालोद जिले के ग्राम बागतराई निवासी 25 वर्षीय बेदराम साहू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, बेदराम 17 अगस्त की रात रोज की तरह घर पर खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह जब परिजनों ने उसे आवाज लगाई तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज देने और खटखटाने के बाद भी जब बेदराम ने दरवाजा नहीं खोला तो परिवार वालों ने दरवाजा धक्का देकर खोला। अंदर का दृश्य देखकर सबके होश उड़ गए।
कमरे के भीतर बेदराम बेहोश पड़ा हुआ था। आनन-फानन में परिजन और ग्रामीण उसे धमतरी के मसीही अस्पताल लेकर पहुंचे, जहा डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही धमतरी जिला अस्पताल पुलिस चौकी को जानकारी दी गई। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही शुरू कर दी है और शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। शुरुआती जांच में किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं। डॉक्टर और पुलिस अब मौत के कारणों की पुष्टि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कर पाएंगे।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
