“Suspicious death”:पेड़ से लटका शव देख,इलाके में हड़कंप…NV News
Share this
कवर्धा(छ.ग)।जिले के पंडरिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मुनमुना के घने जंगल में सोमवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला। शव मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए।
दरअसल, सुबह करीबन 9 बजे किसी ग्रामीण ने पेड़ पर लटकता शव देखा और तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाया गया। प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस इसे संदिग्ध मौत मानते हुए जांच कर रही है।
फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। आसपास के गांवों और थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली जा रही है ताकि शव की पहचान सुनिश्चित की जा सके। पुलिस ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।
इस घटना के बाद ग्रामीणों में भय और आशंका का माहौल है। कई लोग इसे आत्महत्या मान रहे हैं तो कुछ का कहना है कि यह किसी साजिश या आपसी रंजिश का नतीजा हो सकता है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हर एंगल से जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट या अन्य सामान बरामद नहीं हुआ है। ऐसे में पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर जांच आगे बढ़ा रही है।
