Guru Balakdas Jayanti: मुंगेली में निकली गुरु बालकदास जयंती की भव्य शोभा यात्रा, अखाड़ा प्रदर्शन बना आकर्षण का केंद्र- NV News

Share this

N.V.News मुंगेली: सतनामी समाज के प्रतिष्ठित गुरु बालकदास जयंती(Guru Balakdas Jayanti) की भव्य शोभा यात्रा रविवार को सतनाम भवन मुंगेली (Mungeli) से निकाली गई। यह शोभा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः सतनाम भवन में आकर संपन्न हुई। शोभा यात्रा की शुरुआत सतनाम भवन से हुई और दाऊपारा चौक, सिंधी कॉलोनी, पड़ाव चौक, बलानी चौक से गुजरते हुए पुनः सतनाम भवन पर समापन हुआ।

इस शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में सतनामी समाज के श्रद्धालु, युवा और वरिष्ठ नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यात्रा के दौरान पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं ने गुरु बालकदास जयंती की झांकी का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। शोभा यात्रा में शामिल अखाड़ा दलों ने अपने साहसिक एवं पारंपरिक युद्धकला का प्रदर्शन कर लोगों का ध्यान आकर्षित किया। तलवारबाज़ी, लाठी और अन्य पारंपरिक शस्त्रों के माध्यम से प्रस्तुत किए गए करतबों ने माहौल को ऊर्जा और गौरव से भर दिया।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुंगेली पुलिस प्रशासन सतर्क नजर आया। यात्रा मार्ग पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को टाला जा सके। यातायात को भी सुव्यवस्थित किया गया था जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो।

गुरु बालकदास की शोभा यात्रा एकता, श्रद्धा और सामाजिक समरसता का प्रतीक बनकर संपन्न हुई। समाज के लोगों में विशेष उत्साह और धार्मिक आस्था देखने को मिली। इस आयोजन ने मुंगेली नगर को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।

Share this