“CG Crime”: फोन पे का फर्जीवाडा, किराना दुकानदार को लगा चुना…NV News

Share this
NV News:शहर के एक किराना दुकान में ऑनलाइन पेमेंट का फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है। दुकानदार ने बताया कि एक युवक सामान खरीदकर फर्जी फोन पे ट्रांजेक्शन दिखाकर पैसे दिए बिना ही भाग निकला।
दरअसल, यहां मामला 26 जुलाई 2025 का है, जब आरोपी पहली बार दुकान पर आया था। उस वक्त उसने अपना नाम आकाश बाबा निवासी राजमहल चौक कवर्धा बताया और मोबाइल नंबर भी साझा किया। उसने सामान खरीदा और भुगतान होने का झूठा स्क्रीनशॉट दिखाकर निकल गया। दुकानदार को संदेह होने पर जब जांच की, तो भुगतान का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला।
इतना ही नहीं, यह युवक 17 अगस्त 2025 को फिर से उसी दुकान पर पहुंचा। इस बार उसने अपना नाम राजू चंद्रवंशी बताया और दोबारा सामान खरीदकर फर्जी भुगतान करने की कोशिश की। हालांकि इस बार दुकानदार ने पहले से सतर्कता बरतते हुए सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित कर लिया। फुटेज में युवक की हरकतें साफ तौर पर रिकॉर्ड हो गईं।
दुकानदार ने मामले की लिखित शिकायत कवर्धा थाने में दर्ज कराई है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और आरोपी द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर के आधार पर जांच में जुट गई है।