“Operation Baaz”:ब्राउन शुगर,अफीम के सौदागर सलाखों के पीछे…NV News
Share this
Mungeli(CG): जिले की जरहागांव पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार “ऑपरेशन बाज़” अभियान के तहत यह सफलता मिली है।

दरअसल,शनिवार देर रात गश्त के दौरान जरहागांव थाना पुलिस को सूचना मिली कि इलाके में कुछ लोग ब्राउन शुगर और अफीम की अवैध बिक्री की फिराक में हैं। टीम ने घेराबंदी कर तलाशी ली तो एक युवक और एक अपचारी बालक पकड़े गए। इनके पास से ब्राउन शुगर और अफीम बरामद की गई, जिसकी बाजार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी नशे की खेप को छोटे-छोटे पैकेट में बांटकर बेचने की तैयारी में था। वहीं नाबालिग भी इसमें उसकी मदद कर रहा था। दोनों को पकड़कर थाना लाया गया और उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं।
