“CG Crime”:हथकड़ी खोलकर थाने से फरार दुष्कर्म आरोपी…NV News
Share this
बिलासपुर(छ.ग)।जिले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। कोनी थाने में बंद नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म का आरोपी हथकड़ी खोलकर फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार, सरकंडा क्षेत्र के मोपका गार्डन सिटी निवासी 20 वर्षीय स्वरित सिंह को गुरुवार को कोनी पुलिस ने नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया था। आरोपी को शुक्रवार तड़के न्यायालय में पेश किया जाना था। इसी बीच सुबह करीब चार बजे उसने चालाकी से हथकड़ी खिसकाकर निकाल ली और थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग निकला।
बता दें,घटना की खबर मिलते ही अफसर हरकत में आए और सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया। पुलिस की टीम ने उसके संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दी है। आरोपी के घरवालों को भी सूचना दी गई है।
इस मामले में थाने के प्रधान आरक्षक बालेश्वर तिवारी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एक और केस दर्ज किया गया है। साथ ही थाने में ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों से पूछताछ की जा रही है।
कोतवाली सीएसपी गगन कुमार ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि घटना में लापरवाह पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगी।पुलिस अब आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही है, लेकिन थाने से इस तरह का फरार होना पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है।
