“CG Crime”:पुलिस की सख्ती, अवैध शराब जब्त,युवक गिरफ्तार…NV News 

Share this

Dhamtari(CG): जिले में भखारा थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शनिवार को बड़ी सफलता हासिल की। थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम नियमित गश्त और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही थी। इसी दौरान ग्राम भेण्डसर मोड़ के पास एक युवक संदिग्ध हालत में दिखाई दिया। पुलिस ने रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 38 पौवा देशी शराब बरामद हुई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी शराब को अवैध रूप से बिक्री के लिए ले जा रहा था। आरोपी की पहचान संजय पारधी (निवासी ग्राम कोसमर्रा) के रूप में हुई है। मामले में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बरामद शराब को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

गौरतलब है कि प्रदेश में पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब पर अंकुश लगाने विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लगातार जांच व दबिश दी जा रही है। भखारा पुलिस ने भी इसी अभियान के तहत यह कार्रवाई की है।

Share this