“Accident case”: स्कूल में मिड-डे मील के दौरान कुकर ब्लास्ट,रसोईया झुलसी…NV News

Share this
Dhamtari(CG): जिले के कुरूद ब्लॉक के ग्राम मडेली की प्राथमिक शाला में गुरुवार को मिड-डे मील बनाते समय बड़ा हादसा हो गया। जानकारी अनुसार, 55 वर्षीय रसोईया केशरी यादव बच्चों के लिए दाल और सब्जी बना रही थी। दाल प्रेशर कुकर में पक रही थी और साथ ही बगल में सब्जी बन रही थी। इसी दौरान जैसे ही कुकर को नीचे उतारा गया, अचानक तेज धमाके के साथ वह फट गया।
हादसे के बाद स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। बच्चों और स्टाफ में चीख-पुकार शुरू हो गई। धमाके की चपेट में आकर रसोईया गंभीर रूप से झुलस गई। उसे तुरंत स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना के बाद शिक्षा विभाग अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है कि कुकर में तकनीकी खराबी थी या फिर दबाव अधिक होने के कारण यह फट गया।