“Online service down”:16 अगस्त से ठप होंगे ऑनलाइन जमीन रिकॉर्ड अपडेट…NV News

Share this
Dhamtari News:छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ ने 16 अगस्त से ऑनलाइन कार्य पूरी तरह बंद करने का ऐलान किया है। संघ का कहना है कि राज्य में जमीन से जुड़े सभी रिकार्ड वर्ष 2017 से डिजिटल कर दिए गए हैं, जिनमें नक्शा बटांकन, नामांतरण, न्यायालयीन प्रतिवेदन, डिजिटल हस्ताक्षर, खसरा बी-1 प्रतिलिपि और फसल गिरदावरी जैसे काम शामिल हैं।
दरअसल,फसल गिरदावरी का काम हर साल 1 अगस्त से 30 अगस्त तक पूरा करना जरूरी होता है, ताकि किसान अपनी उपज का समय पर पंजीयन करा सकें और उसे सरकारी समर्थन मूल्य पर बेच सकें। लेकिन पटवारियों की हड़ताल से यह प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। इससे किसानों को रजिस्ट्री, नामांतरण और फसल पंजीयन जैसे जरूरी कार्यों में देरी का सामना करना पड़ सकता है।
वही पटवारी संघ का कहना है कि वे लंबे समय से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार से चर्चा कर रहे हैं, लेकिन समाधान न निकलने से अब मजबूरन ऑनलाइन काम रोकने का निर्णय लिया गया है। उनका आरोप है कि काम का बोझ बढ़ता जा रहा है, लेकिन संसाधन और सुविधाएं पर्याप्त नहीं हैं।
यह किसानों की अगस्त के अंत तक कई महत्वपूर्ण राजस्व कार्यों की समयसीमा पूरी होनी है।लेकिन संघ ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार जल्द ही उनकी मांगें नहीं मानीं, तो आगे आंदोलन को और तेज करेंगे।