“Law and order”:जिले में फ्लैग मार्च, प्रशासन अलर्ट…NV News

Share this
धमतरी(छ.ग)। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जिले में सुरक्षा व्यवस्था और आपसी सौहार्द का संदेश देने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान कलेक्टर, एसपी सहित प्रशासनिक और पुलिस अमला बड़ी संख्या में मौजूद रहा।
जानकारी अनुसार,फ्लैग मार्च की शुरुआत गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे रुद्री स्थित पुलिस लाइन से हुई। मार्च के दौरान जवानों की टुकड़ियां कदमताल करते हुए अंबेडकर चौक, मकई चौक समेत शहर के मुख्य मार्गों से गुजरीं।
कलेक्टर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में शांति, भाईचारे और आपसी सहयोग बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की।
प्रशासन का कहना है कि फ्लैग मार्च न केवल सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी का हिस्सा है, बल्कि इसका उद्देश्य लोगों में विश्वास और सुरक्षा की भावना जगाना भी है।
मार्च के अंत में अधिकारियों ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर धमतरी में हर कार्यक्रम को सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है।