“Road accident”: बुजुर्ग महिला को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,अस्पताल में मौत…NV News

Share this

धमतरी(छ.ग)। जिले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक अज्ञात बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। घटना सुबह करीब 7 बजे संबलपुर बाईपास के पास हुआ,जहां एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

जानकारी अनुसार,स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल महिला को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। जहा इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने बताया कि उसे गंभीर सिर और शरीर पर चोटें आई थीं।पुलिस ने बताया कि मृतक महिला की उम्र लगभग 60 से 65 वर्ष के बीच है और वह विक्षिप्त प्रतीत हो रही थी। फिलहाल उसकी पहचान की जा रही है। आसपास के क्षेत्रों में मुनादी कराने के साथ पुलिस ने उसकी तस्वीर सोशल मीडिया और थानों में साझा कर दिया ताकि परिजनों को पता चल सकें।

पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि वाहन और चालक की पहचान की जा सके।

 

Share this