“CG Agriculture News”: केंद्र का बड़ा फैसला, किसानों को मिलेगा 1 लाख टन खाद…NV News

Share this
NV News:खरीफ सीजन(Kharif season) के बीच छत्तीसगढ़ के किसानों (Farmers)के लिए राहत भरी खबर आई है। केंद्र सरकार ने राज्य को 50-50 हजार टन अतिरिक्त डीएपी और यूरिया उर्वरक आवंटित करने की मंजूरी दे दी है। इससे धान की रोपा-बियासी कर रहे किसानों को समय पर खाद मिल सकेगी। सीएम विष्णु देव साय के आग्रह और कृषि मंत्री रामविचार नेताम के नेतृत्व में दिल्ली में हुई बैठक के बाद केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा ने यह फैसला लिया।
किसानों की जरूरत पर तुरंत कार्रवाई:
सीएम साय ने पीएम नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नड्डा का आभार जताते हुए कहा कि यह कदम राज्य के किसानों के लिए समय पर खाद उपलब्ध कराने में मददगार होगा।
दरअसल, अगस्त-सितंबर में रोपा-बियासी के दौरान फसल की बढ़वार के लिए यूरिया और डीएपी की खपत सबसे ज्यादा होती है।
दिल्ली में हुई बैठक में कृषि मंत्री नेताम, लोकसभा सांसद संतोष पाण्डेय, विजय बघेल, कमलेश जांगड़े, रूपकुमारी चौधरी, राज्यसभा सांसद देवेंद्र बहादुर सिंह और मार्कफेड की प्रबंध संचालक किरण कौशल मौजूद थे। प्रतिनिधिमंडल ने नड्डा को बताया कि इस समय खेतों में रोपाई जोरों पर है और किसानों को फास्फेटिक खाद (DAP) और नाइट्रोजनयुक्त खाद (Urea) की अतिरिक्त आपूर्ति की सख्त जरूरत है।
अब तक की उर्वरक आपूर्ति(fertilizer supply) और कमी:
बैठक में नेताम ने जानकारी दी कि जुलाई तक राज्य को 5.99 लाख टन यूरिया और 2.68 लाख टन डीएपी आवंटित थे, लेकिन वास्तविक प्राप्ति केवल 4.63 लाख टन यूरिया और 1.61 लाख टन डीएपी हुई। अगस्त माह के लिए 57,600 टन यूरिया(Urea)और 36,850 टन डीएपी(DAP) का प्लान है, जबकि किसानों की मांग इससे काफी अधिक है।
स्थिति को देखते हुए प्रतिनिधिमंडल ने केंद्र से 50-50 हजार टन अतिरिक्त आवंटन का अनुरोध किया। नड्डा ने तुरंत उर्वरक(fertilizer) मंत्रालय के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए और अतिरिक्त खाद(Additional fertilizer) जल्द उपलब्ध कराई जाए।
खरीफ सीजन (kharif season)की कुल जरूरत:
कृषि विभाग के अनुसार, खरीफ 2025 में छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार से यूरिया (Urea)का लक्ष्य 7 लाख 12 हजार टन, डीएपी(DAP)का लक्ष्य 3 लाख 10 हजार टन और एमओपी (Muriate of potas) का लक्ष्य 60 हजार टन मिला है। 11 अगस्त तक राज्य में 6 लाख 72 हजार टन यूरिया(Urea), 2 लाख 14 हजार टन डीएपी और 80 हजार टन एमओपी (Muriate of potas)का भंडारण किया जा चुका है।