कैशबैक-ज़मीन का लालच, इनवेस्टमेंट स्कैम में 1 करोड़ की ठगी…NV News

Share this
NV News:रायपुर पुलिस ने जमीन और हर महीने मोटा मुनाफा देने का लालच देकर लोगों से ठगी करने वाले एक शातिर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम अभिलाष मसीह है, जबकि उसका साथी प्रवीण मसीह फरार है। पुलिस के मुताबिक, दोनों ने मिलकर कम से कम 12-13 लोगों से करीब 1 करोड़ रुपये ऐंठे (fraud of Rs 1 crore)।
दरअसल, यह मामला राजेंद्र नगर थाने का है, जहां दवा कारोबारी भागीरथी यादव ने शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि अगस्त 2024 में उनके परिचित जीवन लाल और चंद्रकांत साहू के माध्यम से उनकी मुलाकात आरोपियों से हुई थी। अभिलाष और प्रवीण ने उन्हें ऑफर दिया कि 5 लाख रुपये निवेश करने पर 1000 वर्गफीट जमीन और हर महीने 6 लाख रुपये कैशबैक (Cashback)मिलेगा। लालच भरे इस प्रस्ताव पर भरोसा कर कई लोगों ने मोटी रकम लगा दी।
लेकिन तय समय आने पर न तो जमीन का कोई दस्तावेज दिया गया और न ही वादा किया गया कैशबैक। धीरे-धीरे पीड़ितों को ठगी का अहसास हुआ और पुलिस में शिकायतें पहुंचने लगीं। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने इसी तरीके से अलग-अलग लोगों को अपने जाल में फंसाकर करोड़ों की ठगी की है।
बता दें,पुलिस ने अभिलाष मसीह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। फरार साथी प्रवीण मसीह की तलाश जारी है। पुलिस पीड़ितों की संख्या और ठगी की वास्तविक राशि का पता लगाने में जुटी है।