“Black marketing of fertizer”: खाद,कालाबाजारी रोकने कलेक्टर से गुहार,जानिए पूरी खबर…NV News

Share this
धमतरी(छ.ग):भारतीय किसान संघ(Indian Farmers’ Union) ने जिले में खाद की कमी और कालाबाजारी को लेकर सोमवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। संघ के जिलाध्यक्ष लाला राम चंद्राकर ने बताया कि इससे पहले भी प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
दरअसल,किसान नेताओं का कहना है कि जिले के कई खाद व्यापारी सरकारी तय दर से कई गुना अधिक कीमत पर खाद बेच रहे हैं। उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि यूरिया, जिसकी निर्धारित कीमत ₹266 प्रति बोरी है, उसे ₹800 तक बेचा जा रहा है। इसी तरह डीएपी(Diammonium phosphate inflation)खाद ₹1350 की जगह ₹2000 में किसानों (Farmers)को मिल रही है। इससे किसानों की लागत बढ़ रही है और समय पर फसल के लिए जरूरी पोषण नहीं मिल पा रहा।
बता दें,संघ का आरोप हैं कि,इस स्थिति से न केवल छोटे और सीमांत किसान(Farmers)प्रभावित हो रहे हैं, बल्कि फसल उत्पादन पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। किसानों ने प्रशासन से मांग की कि सभी खाद विक्रेताओं की नियमित जांच की जाए, कालाबाजारी(black marketing) करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो और किसानों को पर्याप्त मात्रा में निर्धारित दर पर खाद उपलब्ध कराई जाए।
वही ज्ञापन में यह भी कहा गया कि खाद वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाई जाए और गांव-गांव में सूचना दी जाए कि किस केंद्र पर कितनी मात्रा में खाद उपलब्ध है। किसान संघ ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे। वही कलेक्टर ने ज्ञापन प्राप्त कर आश्वासन दिया हैं कि इस मामले पर जांचकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।