“CG Crime”:मामूली विवाद में खूनखराब, तीन आरोपी गिरफ्तार…NV News

Share this
Dhamtari (CG):जिले के ग्राम गुजरा में छठ्ठी कार्यक्रम के दौरान मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें तीन लोग चाकूबाजी में घायल हो गए। भखारा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी अनुसार,10 अगस्त 2025 को ग्राम गुजरा निवासी भूवन साहू के घर उनकी बच्ची का छठ्ठी कार्यक्रम था। शाम करीब 7 बजे रामायण पाठ के बाद माहौल सामान्य था, लेकिन थोड़ी देर में विवाद की खबर फैल गई।
बता दें,कार्यक्रम स्थल से कुछ दूरी पर भागीराम साहू, बिरेन्द्र साहू और मिथलेश साहू मौजूद थे। उसी दौरान गाँव के युवक तोमेश्वर साहू उर्फ तरुण साहू, शेषनारायण साहू और एक नाबालिग आपस में गाली-गलौज कर रहे थे। मना करने पर वे धमकी देकर चले गए।
करीब 8:30 बजे मिथलेश साहू ने फोन कर बताया कि तीनों युवक उससे मारपीट कर रहे हैं। मौके पर भागीराम और बिरेन्द्र पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मिथलेश को लात-घूंसों से पीटा जा रहा है। रोकने पर आरोपियों ने अभद्र गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। इसी दौरान तोमेश्वर ने चाकू से तीनों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई:
घटना की सूचना मिलते ही थाना भखारा पुलिस सक्रिय हुई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 86/25, धारा 109, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस टीम ने मौके का निरीक्षण किया और घटना में प्रयुक्त चाकू समेत अन्य सबूत जब्त किए।
एसपी धमतरी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए आरोपी तोमेश्वर साहू (18 वर्ष 4 माह) और शेषनारायण साहू (18 वर्ष 11 माह), दोनों निवासी ग्राम गुजरा, को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। वहीं घटना में शामिल एक नाबालिग के खिलाफ सामाजिक पृष्ठभूमि रिपोर्ट तैयार कर किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया।