“CG Crime”:जिले में बदमाशों का कहर, महिला से मारपीट कर लूटी चेन,पढ़े पूरी खबर…NV News

Share this

कोरबा (छ.ग)। जिले के सीएसईबी चौकी क्षेत्र में एक महिला के साथ मारपीट, कपड़े फाड़ने और सोने की चेन लूटने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यह घटना वार्ड नंबर 16, पंप हाउस इलाके में हुई और पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।

जानकारी के अनुसार, पीड़िता के घर में पहले से कुछ युवक छिपे हुए थे। महिला को उनके बारे में पता चलने पर उसने साहस दिखाते हुए पुलिस को उन लोगो का नाम बता दिए। इसी बात से नाराज़ बदमाशों ने सोमवार को महिला के घर में घुसकर तोड़फोड़ की। इस दौरान उन्होंने महिला के कपड़े फाड़ दिए और मारपीट कर उसके गले से सोने की चेन छीन ली।

पीड़िता ने बताया कि वह पहले से ही इन युवकों की हरकतों से परेशान थी और पुलिस को सूचना दी थी। लेकिन बदले की भावना से आरोपियों ने यह हमला किया। वारदात के बाद महिला ने तत्काल थाना में शिकायत दर्ज कराई।पुलिस ने मामला दर्जकर जांच में जुटी हैं। और CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।

Share this