“Double death case “: राजधानी में मां-बेटी का रहस्यमय मौत,हत्या की आहट, पढ़े पूरी खबर…NV News

Share this
CG News:रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र के पचरी गांव में रविवार को मां-बेटी की मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। पुलिस को घर के अंदर दोनों के शव संदिग्ध हालत में मिले। मृतकों की पहचान बिंदा बाई चतुर्वेदी (55) और उनकी बेटी उषा मनहरे (40) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
जानकारी अनुसार, दोनों शव घर के कमरे में पड़े मिले और उन पर किसी तरह की चोट के निशान भी नहीं थे। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि मौत का कारण किसी जहरीले पदार्थ का सेवन हो सकता है, हालांकि सटीक कारण पी एम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा। पुलिस हत्या की आहट जता रही हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि,मां-बेटी गांव में अकेले रहती थीं। घटना की रात घर से कोई शोर या झगड़े की आवाज सुनाई नहीं दिए।सुबह दरवाजा बंद देख पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दिए। वही छानबीन में कुछ खाने-पीने की चीजें जब्त की हैं और फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बता दें,पुलिस अधिकारी ने कहा कि,फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच जारी है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।