” Attack on tourists”:सैलानियों से बदसलूकी,6 आरोपी गिरफ्तार…NV News

Share this
छत्तीसगढ़।गरियाबंद जिले के मशहूर पर्यटन स्थल घटारानी वॉटरफॉल (Ghatarani waterfall)में मस्ती करने पहुंचे पर्यटकों का दिन उस समय खराब हुआ,जब कुछ स्थानीय युवकों ने हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया। मामला इतना बढ़ गया कि कहासुनी के बाद मारपीट तक की नौबत आ गई। इस घटना की सूचना मिलते ही फिंगेश्वर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपियों को तलाशने में जुट गई।
जानकारी अनुसार इस मामले में कुल छह युवक झगड़े में शामिल थे। ये सभी पर्यटकों के साथ बदसलूकी,गाली-गलौज और मारपीट(Assault) करने वाले आरोपी हैं। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किए गए,फिर पूछताछ कर जेल भेजा गया।