दो दिन की मासूम बच्ची को मंदिर में छोड़ भागे अज्ञात,पुलिस ने दी नई जिंदगी, पढ़े पूरी खबर…NV News

Share this
कवर्धा (कबीरधाम)। जिले के बोड़ला ब्लॉक में स्थित चिल्फी घाट के हनुमान मंदिर में एक इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात को किसी अज्ञात व्यक्ति ने मात्र दो दिन की एक नवजात मासूम बच्ची को मंदिर परिसर में छोड़कर फरार हो गया। मंदिर रायपुर–जबलपुर नेशनल हाईवे पर होने के कारण यहां से रात में भी वाहनों की आवाजाही बनी रहती है।
जानकारी के मुताबिक, देर रात एक राहगीर ने मंदिर के पास बच्ची के रोने की आवाज सुनी। नजदीक जाकर देखने पर उसने नवजात को कपड़े में लिपटा हुआ पाया। तत्काल उसने चिल्फी थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को अपने संरक्षण में लिया और तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन इतनी कम उम्र में ठंड और भूख की वजह से वह कमजोर हो गई थी। समय पर चिकित्सा मिलने से उसकी जान बच गई।
बता दें,थाना पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि बच्ची को छोड़ने वाले व्यक्ति या लोगों की पहचान कर सके।साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि बच्ची को यहां क्यों और किस परिस्थिति में छोड़ा गया। वही बच्ची अभी सुरक्षित है और आगे के लिए चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (Child Welfare Committee) को सौंपने की तैयारी चल रही है।