“CG Liquor Scam”:जेल में हंगामा पड़ा भारी, शोएब ढेबर की मुलाकातो पर लगा बैन.पढ़े पूरी खबर…NV News

Share this

Raipur:छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर को रायपुर सेंट्रल जेल (Raipur Sentral Jail)में हंगामा करना भारी पड़ गया है। जेल प्रशासन ने उसे तीन महीने के लिए किसी भी बंदी से मुलाकात करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह सख्त कार्रवाई तब हुई जब शोएब ने जेल अधिकारियों की अनुमति के बिना जबरदस्ती मुलाकात कक्ष में प्रवेश कर शासकीय कार्य में बाधा डाली।

• शोएब ने कि जेल नियमों का उलंघन (Indiscipline in jail) :

शोएब ढेबर, जो कि रायपुर के पूर्व महापौर एजाज ढेबर का भतीजा है, जो पहले से ही एक चर्चित घोटाले से जुड़ा हुआ नाम है।हाल ही में जेल में हुई इस घटना के बाद उसकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं। जेल अधीक्षक द्वारा जारी आदेश में कहा गया है। कि शोएब ने अधिवक्ताओं से मुलाकात के दौरान बनाए गए नियमों की अनदेखी की और अधिकारियों की मना करने के बावजूद मुलाकात कक्ष में जबरदस्ती घुस गया।

• 690 जेल अधिनियम (Rule 690 Jail Act):

जेल प्रशासन ने कहा कि,शोएब के इस कृत्य से न केवल सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई, बल्कि जेल के अनुशासन पर भी सवाल उठे। उप जेल अधीक्षक एम.एन. प्रधान द्वारा की गई जांच में यह पुष्टि हुई कि शोएब ने शासकीय कार्य में बाधा डाली है। इसके बाद जेल नियमावली के नियम 690 के तहत कार्रवाई करते हुए उसे आगामी तीन महीने तक किसी भी कैदी या व्यक्ति से मुलाकात करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

• प्रशासन के निर्देशों की अनदेखी करने पर सख्त कार्रवाई:

जेल अधीक्षक ने साफ कहा है कि,जेल जैसी उच्च सुरक्षा वाली जगहों पर नियमों का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है। अगर कोई बंदी या उससे जुड़ा व्यक्ति प्रशासन के निर्देशों की अनदेखी करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। शोएब पर लगाया गया प्रतिबंध इसी नीति का हिस्सा है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले को लेकर कई बड़े नाम जांच के घेरे में हैं, जिनमें अनवर ढेबर का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। अब उनके बेटे शोएब द्वारा जेल में किए गए इस अनुशासनहीन व्यवहार ने पूरे मामले को और भी संवेदनशील बना दिया है। जेल प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सतर्कता और कड़ाई बढ़ाई जाएगी।

Share this