“CG Accident News”:अज्ञात वाहन की ठोकर से दो कांवड़ियों की मौत, एक गंभीर …NV News

Share this
NV News:धमतरी जिले में सावन महीने की कांवड़ यात्रा के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहा अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जल चढ़ाने जा रहे दो कावड़ियों की मौत हो गई। वही एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र का हैं। हादसा के बाद स्थानीय लोगों ने तीनों युवकों को जिले के मसीही हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जहा डॉक्टरों ने दो युवको मृत घोषित किया।वही तीसरा की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। हादसे कि सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पीएम के लिए भेजा। और आगे की कार्रवाई में जुटी है।
दरअस,यह घटना जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र का हैं ।जहा पीपरछेड़ी निवासी तीन युवक रविवार की देर रात कांवड़ लेकर पैदल रुद्रेश्वर महादेव मंदिर जल चढ़ाने जा रहे थे। इसी दौरान ग्राम तेलीनसत्ती के पास एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया। वही हादसे में राहुल साहू (18), कन्हैया साहू (17) और मोक्ष साहू गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को तत्काल धमतरी के मसीही अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने राहुल साहू और कन्हैया साहू को मृत घोषित कर दिया। तीसरे युवक मोक्ष साहू का इलाज जारी है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना कि सूचना मिलते ही अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पीएम के लिए भेजा।और आगे की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी हैं।