CG Startup News: राजधानी में इनक्यूबेटर समिट,8 नए “Ideas” को मिला मंच, पढ़े पूरी खबर…NV News

Share this
Raipur : राज्य में स्टार्टअप संस्कृति को प्रोत्साहित करने और टियर-2 व टियर-3 शहरों के उद्यमियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से शहर के “श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी” (एसएसआईपीएमटी) में इनक्यूबेटर समिट का आयोजन किया गया। इस समिट में 8 नवोदित स्टार्टअप्स ने कृषि, तकनीक, स्वास्थ्य, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और सतत विकास जैसे क्षेत्रों में अपने अभिनव व्यावसायिक विचार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के सामने प्रस्तुत किया गया।
दरअसल,स्टार्टअप्स के आइडियाज (Ideas)का मूल्यांकन देश के जाने माने निवेशको,अमित सिंगल, गौतम शिवरामकृष्णन, दीपांकुर मल्होत्रा, सुशांत और हिमांशु मनोचा द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रतिभागियों ने अपने प्रोजेक्ट्स की उपयोगिता, संभावनाएं और बाजार में उनकी जरूरत पर विस्तृत चर्चा किया गया, जहा उन्हें निवेश और मार्गदर्शन के अवसर मिले।
बता दें,कार्यक्रम के दौरान एसएसआईपीएमटी इनक्यूबेटर और हेडस्टार्ट नेटवर्क फाउंडेशन के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। यह एमओयू एसएसआईपीएमटी बीजी के चेयरमैन निशांत त्रिपाठी और गौतम शिवरामकृष्णन के बीच हुआ। समझौते का उद्देश्य राज्य के स्टार्टअप्स को बेहतर संसाधन, तकनीकी सहयोग और नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना है, ताकि वे राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकें।